झज्जर (हप्र) :
मौहल्ला हरीपुरा स्थित श्रीराम धर्मशाला में शनिवार को श्रीमद्भागवत कथा के समापन के बाद रविवार को पूर्णाहूति हवन व कलश वितरण हुआ। समापन अवसर पर वृंदावन से पहुंची भजन मंडली ने कृष्णभक्ति से सराबोर भजनों की प्रस्तुति देकर पूरे माहौल को कृष्णमय बना दिया। इससे पूर्व रविवार को पूर्णाहूति ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया गया। कथाव्यास भावुक कृष्ण भारद्वाज के ब्रह्मत्व में आयोजित इस यज्ञ में कथा यज्ञमान राम गेरा, जग्गी गेरा सहित कथा आरंभ के अवसर पर कलश धारण करने वाली महिलाओं ने भी शिरकत की। कथाव्यास भावुक भारद्वाज ने श्रीमद्भागवत के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रामचरित मानस मानव जीवन को जीने का आदर्श देती है। इस मौके पर मुलतान सभा के प्रधान संजय भाटिया, अश्विनी अरोड़ा, पंडित गुलशन शर्मा, लालचंद सिंघल सहित नगर के कई लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।