जींद (हप्र)
जिला मुख्यालय स्थित नागरिक अस्पताल में शनिवार को पीएमओ डा. जितेंद्र कादियान के दिशा-निर्देशन में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत सफाई कर्मियों द्वारा अस्पताल के चारों तरफ सफाई की गई व अस्पताल में रखे गए डस्टबिनों को भी व्यवस्थित तरीके से रखा गया। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान के तहत जहां भी जो खामियां पाई गई उन्हें तुरंत प्रभाव से दूर करने के दिशा-निर्देश दिए गए। इसके अलावा अस्पताल में तैनात आउटसोर्स कर्मियों को भी वर्दी में रहने के साथ मरीजों व तीमारदारों के साथ अच्छे से व्यवहार करने के लिए कहा गया। पीएमओ डा. जितेंद्र कादियान ने कहा कि स्वच्छता हर एक की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए। डिप्टी एमएस डा. राजेश भोला ने कहा कि आयुष्मान भव: के तहत नागरिक अस्पताल में लगातार स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इस मौके पर डॉ. अरविंद, रघुवीर कौर, सुनीता मौजूद रहे।