पानीपत, 1 अक्तूबर (निस)
राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान के तहत गांव सिवाह के बस अड्डे पर रविवार को स्वच्छता ही सेवा है अभियान के तहत एक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि सिवाह की सरपंच सुनीता कादियान और आर्य बाल भारती स्कूल के प्रधान रणदीप आर्य मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक भविष्य निधि आयुक्त रणजीत कुमार ने की। सुरेश चंद्र ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सहायक आयुक्त रणजीत कुमार, सरपंच सुनीता कादियान, सुरेश चन्द्र और प्रधान रणदीप आर्य ने बस अड्डे पर झाडू लगाकर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ किया। कार्यक्रम का आयोजन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि सरपंच सुनीता कादियान ने कहा कि भारतीय संस्कृति में प्राचीन काल से ही स्वच्छता और पवित्रता को सर्वोपरि माना गया है, इसलिए हमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए। रणजीत कुमार ने कहा कि स्वच्छता से ही पवित्रता है और पवित्रता में प्रभु निवास करते है, इसलिए हमें स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना चाहिए।