झज्जर, 24 मार्च (हप्र)
नगरपालिका संघ के तत्वावधान में बृहस्पतिवार को नगरपरिषद के सफाई कर्मचारियों ने अपने हाथों में उल्टी झाड़ू लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी लघु सचिवालय पहुंचे और सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाकर नारेबाजी की। कर्मचारियों को कहना था कि दो साल पहले उनके संगठन की हरियाणा के साथ विभिन्न मांगों को लेकर दो दौर की वार्ता हुई थी। कुछ मांगों पर संगठन व सरकार के बीच आपसी सहमति बनी थी। इन मांगों में महामारी के दौरान काल का ग्रास बने सफाई कर्मियों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, जोखिम भत्ता 4 हजार रुपये देने,मृतक कर्मचारी के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने,अस्थाई कर्मचारियों को नियमित करने और विभाग में स्थाई भर्ती किए जाने की मांग प्रमुख रूप से शामिल थी। दो साल बाद भी सरकार ने उन मांगों पर कोई संज्ञान नहीं लिया है।