तरावड़ी, 7 जनवरी (निस)
फसल सीजन में प्रदेश सरकार ने आढ़तियों की रकम का 72 घंटे में भुगतान करने का वादा किया था, लेकिन इस वादे पर प्रदेश सरकार खरी नहीं उतरी।
72 घंटे तो क्या, तीन महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बावजूद आढ़तियों की रकम उनके खातों में नहीं पहुंच पाई है।
तरावड़ी मंडी आढ़ती एसोसिएशन कई अधिकारियों से समस्या के समाधान को लेकर चक्कर काट चुकी है, लेकिन आज तक उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। बृहस्पतिवार को तरावड़ी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अध्यक्ष लाला नाथीराम गुप्ता, संरक्षक शीशपाल गुप्ता एवं सचिव राकेश हंस के नेतृत्व में तरावड़ी मंडी में बैठक की। बैठक में सभी आढ़तियों ने डीएफएससी एवं हैफेड के खिलाफ जमकर रोष जताया। इस दौरान आढ़तियों की समस्याओं के बारे में विचार किया गया। बैठक का मुख्य एजेंडा धान की पेमेंट न आना रहा। एसाेसिएशन पदाधिकारियों ने बताया कि तरावड़ी मंडी के आढ़तियों की पेमेंट उनके खाते में न आकर दूसरे मंडी के आढ़तियों के खातों में चली गई जिसके कारण मंडी में पेमेंट की बहुत ज्यादा समस्या है, आढ़तियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला
आढ़तियों ने बताया कि तरावड़ी मंडी के करीब 60 से ज्यादा आढ़तियों के करीब 10 करोड़ रुपए से ज्यादा बकाया है, लेकिन जब भी वह संबंधित कार्यालय में जाते हैं, उन्हें सिर्फ आश्वासन मिलता है। उन्होंने बताया कि इस बारे में डी.एफ.एस.सी बार-बार यही कहता है कि जल्दी ही पेमेंट आ जाएगी। आढ़तियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि मंगलवार तक आढ़तियों की पेमेंट नहीं आई तो करनाल कार्यालय में सभी आढ़ती पहुंचेगे और विरोध-प्रदर्शन करेंगे। इस अवसर पर रामकुमार शर्मा, कृष्ण राणा, शेखर चौधरी, दुर्गेश मित्तल, ईश्वर गोयल, महेश चौधरी, बिट्टू भाटिया, मोमन राणा, धूम राणा, बलवान सिंह, सुरेश गर्ग, लाडली प्रसाद समेत कई आढ़ती मौजूद रहे।