कुरुक्षेत्र (हप्र) :
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम दुष्यंत चौधरी ने शुक्रवार को जिला कारागार का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आत्मसमर्पण करने वाले कैदियों की बैरकों का निरीक्षण किया। सीजेएम ने जेल बंदियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना। जिला कारागार के डा़ संदीप सैनी ने कहा कि कैदियों में हेपेटाईटिस बी की स्क्रीनिंग के लिए टीका लगाया जा रहा है। जेल के 489 कैदियों को टीका लगाया जा चुका है।