अम्बाला शहर (हप्र) :
स्वैच्छिक संगठन राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की अम्बाला इकाई द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस समारोह का आयोजन सामान्य नागरिक अस्पताल के जिला ट्रेनिंग सेंटर में किया गया। समारोह प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ कश्यप की अध्यक्षता में हुआ। इसमें नागरिक अस्पताल से आंखों के सर्जन राजेश गुप्ता, डॉ. योगिता छबियाना बब्याल, डॉ. शिखा डेंटल सर्जन माजरी, डॉ. तमन्ना, एएमओ आयुर्वेदिक मेडीकल आफिसर विजय शर्मा, अल्ट्रासाउंड, आयुष्मना सीएचओ विमलेश, एएनएम मुलाना, परमजीत कौर एलएचवी उगाला, मनप्रीत कौर एएनओ पोली क्लीनिक अम्बाला, जरनैल सिंह एसपीएचडॅब्ल्यू सीएचसी शहजादपुर को सम्मानित किया। इसी प्रकार रणधीर सिंह एसपीएचडॅब्ल्यू सिविल सर्जन आफिस, विजय शर्मा डाटा मैनेजर आईसीडीपी, दीप गुप्ता डाटा एंट्री ऑपरेटर सीएमओ आफिस, चरणदीप जिला कोआर्डिनेटर आशा वर्कर एनएचएम, सुशील कुमार, राहुल सिंह अस्सिटेंट सिविल हस्पताल, राजेश त्यागी टीबी हस्पताल को सम्मानित करने का काम किया।