बहादुरगढ़, 5 सितंबर (निस)
नगर परिषद की टीम ने मंगलवार को सेक्टर-6 के डिवाइडिंग रोड से अवैध कब्जे हटाए। वहीं परिषद के दस्ते पर आमजन ने अतिक्रमण हटाने में भेदभाव बरतने का आरोप लगाया। लोगों ने आरोप लगाया कि टीम ने आमजन की दुकानों के बाहर किए गए कब्जों को तुरंत प्रभाव से हटा दिया जबकि एक किसान नेता के अवैध कब्जे को यूं ही छोड़ दिया। सेक्टर-6 के मोड़ पर ट्रिपल सी काॅम्पलेक्स है। इसके संचालक एक किसान नेता हैं। यहां पर सरकारी जमीन पर लोहे का जीना (सीढ़ियां) लगाई गई हैं। नगर परिषद का दस्ता अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए पहुंचा। टीम ने काफी दुकानों के बाहर लगाए गए जीने को वहां से हटा दिया, लेकिन ट्रिपल सी कांप्लेक्स के बाहर लगे लोहे के जीने को नहीं हटाया गया। बहादुरगढ़ प्रापर्टी डीलर एसोसिएशन के पूर्व प्रधान आजाद अहलावत मौके पर पहुंचे और नगर परिषद के एमई अर्जुन सिंह से इसकी शिकायत की। वहीं नगर परिषद के एम.ई. अर्जुन सिंह से ने कहा कि लोग अवैध जीने के ऊपर बैठे थे, जिसके कारण कुछ दिक्कत आई, पर अवैध कब्जा हटवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि शहर में और भी कई जगहों पर अवैध कब्जा हटाया गया है।