भिवानी, 30 मार्च (हप्र)
भिवानी नगर परिषद में करोड़ों रुपए बिना बिलों के बोगस कंपनियों के खातों में डाले जाने के मामले में पुलिस ने बुधवार को नगर परिषद के लेखाकार संजय बंसल को भी गिरफ्तार कर लिया है। कल पुलिस ने इस मामले में नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन रणसिंह यादव व ईओ संजय यादव को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार अभी तक पुलिस को 14 करोड़ रुपए के हेरफेर का पता चल चुका है। अब पूरा मामला स्टेट विजिलेंस द्वारा देखा जा रहा है। इस मामले में एक बैंक मैनेजर और 4 निजी फर्मों के लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
भिवानी के पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत के अनुसार पुलिस को 14 करोड़ रुपए के हेरफेर का पता चल चुका है। इस मामले में पहले ही 5 लोगों को पहले ही काबू किया गया है। अब लेखाकार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के द्वारा मामले की पूरी तहकीकात की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।