रोहतक, 28 अप्रैल (हप्र/निस)
कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सांसद डाक्टर अरविंद शर्मा व अधिकारियों के बीच विशेष बैठक हुई और बैठक में ऑक्सीजन व अस्पतालों में बैड को लेकर भी विचार विमर्श हुआ।
सांसद ने बताया कि ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए केंद्रीय स्तर पर युद्धस्तर पर काम चल रहा है, एक या दो दिन में ऑक्सीजन की फुल आपूर्ति कर दी जाएगी। कुछ अधिकारियों ने बैठक में लॉकडाउन लगाने की बात कही। बुधवार को भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सांसद डाक्टर अरविंद शर्मा ने झज्जर व रोहतक के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अन्य विधायक भी शामिल हुए और कोरोना महामारी को रोकने के लिए अपने विचार रखे। अधिकारियों ने बताया कि दूसरे प्रदेशों के मरीजों के यहां पहुंचने के कारण यह स्थिति बनी है, लेकिन स्थिति पूरी तरह से काबू में है। एक या दो दिन के अंदर काफी हद तक समस्याओं को दूर कर लिया जाएगा। झज्जर व रोहतक के उपायुक्तों द्वारा कोरोना रोकने के लिए किए गए प्रबंधों के बारे में विस्तार से बताया। सांसद ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि रेमडेसिविर इंजेक्शन जिस मरीज के लिए आया है, उसी को लगे। उन्होंने आशा व्यक्त की कि सब के सहयोग से जल्द स्थिति सामान्य हो जाए।