सिरसा, 16 अगस्त (निस)
इनेलो के प्रधान महासचिव व ऐलनाबाद के विधायक अभय सिंह चौटाला ने कहा कि पूर्व उपप्रधानमंत्री चौधरी देवी लाल की नीतियां वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में भी प्रासंगिक हैं क्योंकि देश की विभिन्न सरकारों ने उनकी योजनाओं को अपने यहां लागू किया है। वे मंगलवार को सिरसा हलका के गांव कंगनपुर, बाजेकां, फूलकां, कंवरपुरा, कुसुंबी, जोधकां, कुक्कड़थाना, मोचीवाली, डिंग सहित करीब 20 गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि चौधरी देवीलाल ने बुजुर्गों का सम्मान रखते हुए 100 रुपए प्रतिमाह पेंशन जारी की थी, मगर वर्तमान हरियाणा सरकार ने बुजुर्गों की परिवार पहचान-पत्र में दी गई आय को आधार बनाकर उनकी पेंशन काटी जो निंदनीय है।
इस दौरान उनके साथ इनेलो जिलाध्यक्ष कश्मीर सिंह करीवाला, कृष्णा फोगाट, विनोद बेनीवाल, गुरविन्द्र सरपंच, गुरदयाल मेहता, धर्मवीर नैन, महावीर शर्मा, रणधीर जोधकां, नरेश सहारण, अरविन्द इंदोरा, भगवान कोटली, सुरेंद्र महेरिया सहित तमाम इनेलो पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।