भिवानी, 18 सितंबर (हप्र)
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने एसएलसी के साथ काउंटर साइन की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष डा. जगबीर सिंह ने इसकी जानकारी दी।
पहले बाहर से आने वाले छात्रों को बीईओ अथवा डीईओ के काउंटर साइन कराने होते थे। उन्होंने बताया कि हरियाणा मुक्त विद्यालय के सीटीपी के छात्र एक विषय में अनुत्तीर्ण होने पर 11वीं कक्षा में प्रवेश के पात्र नहीं थे, परंतु अब से वे नियमित विद्यार्थियों की भांति एक विषय में उत्तीर्ण होने पर भी 11वीं कक्षा में प्रवेश के पात्र होंगे। 10वीं के कंपार्टमेंट के विद्यार्थी जो अप्रैल 2020 में कंपार्टमेंट परीक्षा पास नहीं कर सके को अक्तूबर 2020 में उत्तीर्ण होने के लिए एक अवसर और दिया जा रहा है।
जिन विद्यार्थियों को कंपार्टमेंट के कारण 11वीं में अनुत्तीर्ण कर दिया गया था, वे यदि अक्तूबर में परीक्षा पास करते हैं तो उन्हें 11वीं में भी पास माना जाएगा और वे 12वीं की परीक्षा के लिए पात्र होंगे।