मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सरकारी स्कूलों में पढ़ेंगे एसएन झुग्गी झोपड़ी स्कूल के बच्चे

नरेंद्र गुगनानी का सपना होगा साकार
रेवाड़ी के एसएन झुग्गी झोपड़ी स्कूल में शुक्रवार को शिक्षा अधिकारियों के साथ विद्यार्थी। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 19 अप्रैल (हप्र)

झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों के लिए पिछले 14 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में सेवा कर रहे शहर के रेजांगला पार्क में चल रहे निशुल्क एसएन झुग्गी झोपड़ी स्कूल संचालक नरेंद्र गुगनानी का सपना बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाकर उन्हें शिक्षित करना है। उन्होंने कहा कि एसएन झुग्गी झोपड़ी स्कूल दो जगह चलते हैं। उन्हें उस समय निराशा हाथ लगी जब बच्चों का दाखिला कराने के लिए शिक्षिका वर्षा अरोड़ा एक सरकारी स्कूल में पहुंची। सभी कागजात पूरे होने के बावजूद वहां के इंचार्ज के व्यवहार से व्यथित होकर वह बच्चों सहित वापस लौट आई।

Advertisement

नरेंद्र गुगनानी ने कहा कि उनके स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों का नए सत्र में हर साल सरकारी स्कूल में दाखिला कराया जाता है। अप्रैल के प्रथम सप्ताह में उनके पास ऐसे बच्चों की संख्या 125 से ज्यादा थी। इन सभी बच्चों व माता-पिता के आधार कार्ड, शपथ पत्र व अन्य जरूरी कागजातों को बड़ी मेहनत से वर्षा अरोड़ा ने तैयार कराया। उन्होंने कहा कि इस बारे में जब रेवाड़ी के खंड शिक्षा अधिकारी सतपाल धूपिया के संज्ञान में आया तो उन्होंने ढालियावास के सरकारी स्कूल से एक अध्यापक को उनके स्कूल में भेजा। उनकी रिपोर्ट के आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी महेंद्र सिंह खनगवाल, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कपिल पूनिया, ढालियावास मिडिल स्कूल के प्रिंसिपल राजकुमार व अन्य अध्यापक भी वहां आए। उन्होंने बच्चों के सभी कागजात उन्हें सौंप दिये। तत्पश्चात, उक्त बच्चों का सरकारी स्कूलों में प्रवेश संभव हो पा रहा है।

शिक्षा अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि वे इन बच्चों की शिक्षा के लिए पूरा सहयाेग करेंगे।

इस मौके पर अध्यापिकाएं नीलम गुप्ता, वर्षा, शालू अरोड़ा, संगीता, कालीरमन, वंदना गुप्ता मौजूद थे।

Advertisement
Show comments