यमुनानगर, 9 दिसंबर (हप्र)
चौधरी रणबीर सिंह पोलिटेक्निक गवर्नमेंट संस्थान, हथिनीकुंड के अनेक विद्यार्थियों को बस सुविधा न मिल पाने के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
छुट्टी होने के बाद शाम 7 बजे तक जगाधरी और यमुनानगर के छात्र-छात्राएं यहां जंगली क्षेत्र में सुनसान जगह पर बसों का इंतजार करते रहते हैं।
डी फार्मेसी द्वितीय वर्ष की छात्रा अनमोल, सुषमा, आरती, मुस्कान व पूजा ने बताया की सुबह सभी छात्र-छात्राएं कॉलेज में तो सही समय पर पहुंच जाते हैं लेकिन 3 बजे छुट्टी होने के बाद से लेकर शाम 6 से 7 बजे तक हिमाचल प्रदेश की तरफ से कई कई घंटों तक कोई बस नहीं पहुंचती।
कई बार तो 8 बजे तक बस न पहुंचने के चलते उन्हें अंधेरे में सुनसान जगह पर बैठना पड़ता है। छात्र-छात्राओं की परेशानी को देखते हुए अभिभावकों ने हरियाणा के परिवहन मंत्री को पत्र लिखा है।
अभिभावक संजय वर्मा ने बताया की हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब से यमुनानगर आने वाली बसें अपनी मनमर्जी से चलती हैं। जिनमें सवारियां भी अधिक होती हैं और छात्र-छात्राएं बस में चढ़ नहीं पाते। बच्चों को सर्दी के मौसम में सुनसान जगह पर बसों का इंतजार करना पड़ता है। बुधवार 8 दिसंबर को छात्राओं को 7 बजे तक सुनसान जगह पर बैठना पड़ा। हरियाणा राज्य परिवहन की बस न आने के कारण हिमाचल प्रदेश की बस में छात्राओं को बिठाकर घर भिजवाया गया। अभिभावकों ने सरकार से मांग की है कि हथिनी कुंड बैराज पॉलिटेक्निक के छुट्टी के समय छात्रों के लिए स्पेशल बस लगाई जाए। इस बारे में महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन निगम, यमुनानगर से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
दोबारा बस सर्विस चलाने को सौंपा ज्ञापन
मुस्तफाबाद (निस) : मुस्तफाबाद में बस सर्विस दोबारा चलाने बारे बृहस्पतिवार को जीएम रोडवेज को ज्ञापन सौंपा गया। सरस्वती नगर के लोगों ने कहा कि सुबह 7:20 पर सरस्वती नगर से हरियाणा रोडवेज की बस लगी हुई थी जिसमें काफी सवारियां व कॉलेज जाने वाले बच्चे-बच्चियां जाते थे और ब्लॉक सरस्वती नगर खंड व तहसील होने के कारण नजदीक के गांवों के लोग सुबह यमुनानगर इसी बस से जाते थे लेकिन अब यह बस सर्विस बंद हो गई है और न ही पूरे दिन में और कोई बस सर्विस है। इसलिए सरस्वती नगर से 7:20 वाली बस सर्विस दोबारा शुरू की जाए ताकि पढ़ने वाले बच्चे व आमजन परेशान न हों।