अम्बाला (नस) :
मुरलीधर डीएवी पब्लिक स्कूल में हरियाणा कला परिषद् द्वारा आयोजित नाटक कार्यशाला में कुरुक्षेत्र के थिएटर एंड टेलेविज़न विभाग से डॉ अजय शर्मा मुख्य निरीक्षक के रूप मे यहां पहुंचे। प्रधानाचार्य डॉ आरआर सूरी ने उनका स्वागत किया। डॉ़ अजय शर्मा ने प्रशिक्षिका कमलेश शर्मा और मोनिका गौड़ द्वारा बच्चों को दिए गए थियेटर से संबंधित टिप्स की बहुत प्रशंशा की। इस अवसर पर उन्होंने नाटकों से संबंधित अभिनय से भी अवगत करवाया। नाटक में बच्चों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और सफल अभिनेता बनने के गुर सीखे। नाटक में भाग लेने वाले बच्चों के नाम गुरसंगत, कंवलप्रीत, सिमरनप्रीत, राघव गुलाटी, हंसिका, एंजेल, शगुन, जैसमीन आदि हैं। इस अवसर पर हरियाणा कला परिषद् के नागेंद्र शर्मा, स्कूल की अध्यापक मंजीत कौर और रमा शर्मा भी उपस्थित रहे।