मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

उत्तम बिजनेस आइडिया देने वाले बच्चे होंगे सम्मानित

अम्बाला शहर, 21 नवंबर (हप्र) हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में समग्र शिक्षा अम्बाला के एनएसक्यूएफ घटक के अंतर्गत आज शहर के पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल के सभागार में कुशल बिजनेस चैलेंज प्रोजेक्ट के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का...
अम्बाला शहर में बृहस्पतिवार को आयोजित प्रशिक्षण शिविर में वोकेशनल टीचर्स को संबोधित करते डीईईओ सुधीर कालड़ा। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर, 21 नवंबर (हप्र)

हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में समग्र शिक्षा अम्बाला के एनएसक्यूएफ घटक के अंतर्गत आज शहर के पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल के सभागार में कुशल बिजनेस चैलेंज प्रोजेक्ट के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Advertisement

इसमें जिले के सरकारी स्कूलों में कार्यरत सभी 102 वोकेशनल टीचर्स को एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अयक्षता करते हुए डीईईओ एवं डीपीसी सुधीर कालड़ा ने कुशल बिजनेस चैलेंज प्रोजेक्ट को युवा शक्ति के स्वावलंबन की दिशा में भारत सरकार का एक महत्वपूर्ण प्रयास बताया।

उन्होंने दैनिक जीवन से विभिन्न उदाहरण देते हुए सभी उपस्थित वोकेशनल अध्यापकों को इस प्रोजेक्ट में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए और उनके समस्त छात्रों का शत प्रतिशत नामांकन करने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने बताया कि कुशल बिजनेस चैलेंज प्रोजेक्ट के अंतर्गत बारहवीं कक्षा के बच्चों के मध्य एक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी जिसमें बच्चे अपने अपने बिजनेस आइडिया के बारे प्रस्तुति देंगे। उत्तम बिजनेस आइडिया देने वाले बच्चों को राज्य स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर के रूप में विभाग द्वारा प्रशिक्षित उद्यम एनजीओ के प्रतिनिधि मुकेश कुमार उपस्थित रहे।

एनएसक्यूएफ की घटक प्रभारी एपीसी पूजा शर्मा की देखरेख में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कोऑर्डिनेटर उषा शर्मा, समस्त एनएसक्यूएफ टीम, पीकेआर जैन पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल सुनीता शर्मा और उनका स्टॉफ भी उपस्थित रहा।

Advertisement
Show comments