सीवन, 6 सितंबर (निस)
सीवन के गीता एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सीवन में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल प्रधानाचार्य राजेश मुंजाल द्वारा दीप प्रज्वलित करके व कृष्ण वंदना से की गई। कार्यक्रम में स्कूल प्रधान इंद्रजीत मदान, उपप्रधान आशा शर्मा, ओपी शर्मा, सुचेता मुंजाल और सभी अध्यापक उपस्थित रहे। स्कूल मे रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। बच्चे राधा और कृष्ण बनकर आए और नृत्य भी किया। दही हांडी कार्यक्रम बहुत ही मनमोहक था, जिसमें बच्चों ने खूब आनंद उठाया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने बच्चों को जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि हमें श्री कृष्ण के संदेशों को जीवन में अपनाना चाहिए और संघर्ष करते हुए लक्ष्य को प्राप्त कर लेना चाहिए।