रेवाड़ी (हप्र)
दिल्ली रोड स्थित डॉन बॉस्को पब्लिक स्कूल में बृहस्पतिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का महोत्सव मनाया गया। श्रीकृष्ण व राधा बने बच्चों ने नृत्य कर रासलीला प्रस्तुत की। सखियों संग राधा रानी व गोपियों संग कृष्णा ने झूला झुलाकर बरसाने की छवि दर्शायी। कुछ बच्चों ने सुन्दर व आकर्षक मटकियां, बांसुरिया, झूले व मुकुट बनाकर अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। इसी के साथ दही-हांडी फोड़कर ब्रज के माखन चोर ने सभी का चित्त चुरा लिया और श्रीकृष्ण गोबिन्द के मनमोहक वाद्य से वातावरण गुंंजायमान हो गया। प्रधानाचार्या पिंकी तंवर ने बच्चों को जन्माष्टमी का महत्व बताया और भगवान श्रीकृष्ण व राधा के जीवन से परिचित कराया।