यमुनानगर, 2 मार्च (हप्र)
थाना छप्पर एरिया में गांव बाल छप्पर में 25 साल के मनदीप को बदमाशों ने गोलियां मार दी। 2 गोलियां उसके पैरों में लगी और एक गोली पेट के पास लगी है। उसे गंभीर हालत में शहर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। बदमाशों का पता नहीं लग पाया। गोली मारने आए बदमाश बाइक पर आए थे। मनदीप उस समय गांव में सड़क पर सैर करने के लिए निकला था। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की तलाश में जुट गई थी। मामले को सरपंच पति हत्याकांड से मामले को जोड़कर देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि मनदीप का सरपंच के परिवार में आना जाना था। हो सकता है सरपंच पति की हत्या करने वालों ने ही मनदीप पर गोलियां चलाई हो।
पहले फायरिंग फिर हुई थी हत्या
गांव बाल छप्पर में गोलियां पहले भी चल चुकी है। सरपंच के घर पर 2 बार फायरिंग हुई थी। वहीं तीसरी बार 22 मई को सरपंच सतनाम कौर के पति रसपाल की हत्या हो गई। उसकी हत्या के आरोप में गांव के ही भगत सिंह, उसका पोता वीरेंद्र सिंह और गांव के ही सुखविंद्र को आरोपी बनाया गया था।