गुहला चीका (निस)
पंचकूला में आयोजित की गई राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में चीका खेल नर्सरी के खिलाड़ियों ने अपना जौहर दिखाते हुए 3 पदक जीते हैं। इस संबंध में खेल कोच डॉ. सतनाम सिंह ने बताया कि एथलेटिक्स हरियाणा द्वारा राजकुमार, जनरल सेक्रेटरी एथलेटिक्स हरियाणा की अगुवाई में ताऊ देवी लाल खेल कांप्लेक्स पंचकूला में 15 से 17 सितंबर तक करवाई गई इस प्रतियोगिता में गुहला चीका के 8 खिलाड़ियों ने भाग लिया था। इनमें अनामिका बिच्छियां ने ट्रायथलॉन में प्रथम स्थान, सलोनी थेह नेवल ने 400 मीटर रेस में द्वितीय व आशीमा चीका ने रेसवॉक 5 किलोमीटर में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। कोच ने बताया कि इस प्रदर्शन के साथ ही तीनों खिलाडिय़ों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के साथ जम्मू-कश्मीर में आयोजित होने वाली नॉर्थ जोन प्रतियोगिता के लिए चयन हो गया है।