सोनीपत, 26 जुलाई (निस)
मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए मुरथल रोड पर हुक्का बार का पर्दाफाश किया है। छापा मारने के दौरान बड़ी संख्या में युवक नशीला तंबाकू व शराब पी रहे थे। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कई युवक दीवार फांदते हुए खेतों के रास्ते भाग निकले। टीम ने वहां से हुक्के, शराब व तंबाकू बरामद किया है। साथ ही हुक्का बार के मैनेजर गौरख प्रसार को गिरफ्तार कर लिया है। उसे एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। मैनेजर गोरख प्रसाद हुक्का बार व शराब परोसने का कोई परमिट नहीं दिखा सका।