घरौंडा: 15 मई (निस)
बेगमपुर में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते ने छापेमारी कर शराब के अवैध ठेके को पकड़ा है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने भारी मात्रा में शराब की पेटियां बरामद की हैं और मौके से ठेके के कारिंदे को गिरफ्तार किया है। इस मामले में गांजबढ़ के एक व्यक्ति पर केस दर्ज किया गया है।
सीएम फ्लाइंग की टीम को बेगमपुर में बेरी उद्योग के पास अवैध शराब का ठेका होने की जानकारी मिली है। सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग इंचार्ज राजेंद्र सिंह, आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर मुकेश सैनी व मुनक पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और शराब के ठेके पर छापा मारा। पुलिस ने ढाई पेटी अंग्रेजी शराब, दो पेटी देसी शराब व डेढ़ पेटी बीयर बरामद की। ठेके पर मौजूद कारिंदे से लाइसेंस मांगा गया तो कोई लाइसेंस ही नहीं था। आबकारी विभाग की टीम ने शराब की पेटियों को अपने कब्जे में ले लिया और ठेके के कारिंदे को गिरफ्तार कर लिया।
आबकारी इंस्पेक्टर बोले
आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर मुकेश सैनी ने बताया कि बिना किसी मंजूरी के अवैध ठेका चलाया जा रहा था। अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही थी, जिससे राजस्व का नुकसान हो रहा था। कई महीने से ठेका चल रहा था। गांजबढ़ निवासी जयभगवान द्वारा यह ठेका चलाया जा रहा था। उसके खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।