गुरुग्राम, 8 अप्रैल (हप्र)
श्रीमाता शीतला मंदिर भवन के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मंदिर भवन की आधारशिला सीएम मनोहर लाल खट्टर शुक्रवार को रखेंगे। पुन: निर्माण की तैयारियों को लेकर गुड़गांव के विधायक सुधीर सिंगला ने आज मंदिर का दौरा कर जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। विधायक सुधीर सिंगला ने नगर निगम कमिश्नर विनय प्रताप सिंह, निगम पार्षद सुभाष सिंगला, अमित गोयल, रामअवतार गर्ग के साथ बैठक भी की। उन्होंने मंदिर निर्माण स्थल व मंदिर कैंपस का दौरा कर जायजा लिया। भूमि पूजन स्थल को भी विधायक सिंगला ने देखा। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में मां शीतला का मंदिर भव्य बनेगा। मंदिर बनाने की तैयारियां काफी समय से चल रही हैं, लेकिन कोरोना के चलते इस काम में थोड़ी देरी हुई। उन्होंने कहा कि यह महाभारतकालीन मंदिर है। मंदिर निर्माण दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में मंदिर का मुख्य भाग बनाया गया जाएगा जबकि दूसरे में श्रद्धालुओं के लिए सुविधाएं विकसित की जाएंगी। पहले फेज की लागत करीब 60 करोड़ रुपये होगी। मंदिर बोर्ड के अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए पैसा जुटाने को विशेष अभियान चलेगा।