गुरुग्राम, 11 अप्रैल (हप्र)
कैंसर की बीमारी से जूझ रहे वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता डाॅक्टर सत्यप्रकाश कश्यप का हाल जानने के लिए सीएम मनोहर लाल खट्टर अचानक उनके घर पहुंच गए। सीएम ने उनका हाल जाना तथा जल्द स्वस्थ होकर पुनः पार्टी व समाज के लिए कार्य करने की कामना की। मुख्यमंत्री ने डाॅक्टर कश्यप के परिजनों से भी भेंट की। डाॅक्टर सत्यप्रकाश कश्यप करीब 4 दशक से भाजपा से जुड़े रहे हैं। उनकी गिनती जिले के पुराने भाजपाइयों में होती है। कुछ समय पहले उन्हें गुरुग्राम मार्केट कमेटी का चेयरमैन भी बनाया गया था। वह काफी समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं।
बीती शाम अचानक सीएम मनोहर लाल खट्टर डाॅक्टर कश्यप से मिलने उनके बादशाहपुर स्थित निवास पर पहुंच गए। उन्होंने डाॅक्टर कश्यप के साथ उनके परिजनों का भी कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री ने कहा कि डाॅक्टर कश्यप सरीखे कार्यकर्ताओं के समर्पण और कड़े संघर्ष के कारण ही भाजपा को प्रदेश की जनता की सेवा करने का मौका मिला है।