रेवाड़ी, 15 नवंबर (निस)
बावल नगरपालिका के उपप्रधान चेतराम रेवाड़िया को रविवार को जाटव समाज का जिला प्रधान चुन लिया गया। बावल के भीमराव अंबेदकर भवन में राजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में रेवाड़िया को सर्वसम्मति से प्रधान चुना गया।
बैठक में उपप्रधान रामप्रसाद बीकानेर, प्रभूदयाल नांगल तेजू, नरेश कुमार रेवाड़ी, महासचिव रामकिशन बीकानेर, सहसचिव राजेन्द्र कुमार पीपल, कोषाध्यक्ष बलराम व हरिकिशन, सहकोषाध्यक्ष जयप्रकाश, संगठन सचिव प्रमोद आजाद, प्रेस सचिव मिथलेश, कानूनी सलाहाकार कर्ण सिंह एडवोकेट, प्रेस प्रवक्ता राहुल, मुख्य सलाहाकार महेश चंद, हंसराज पूर्व सरपंच, लेखाकार मुकेश कुमार तथा सरजीत सिंह सरपंच, त्रिलोक चंद, नरेश उर्फ नीरज, रामजस पवन कुमार, तेजराम रेवाड़िया आदि को कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त चुना गया।