शाहाबाद मारकंडा, 14 सितंबर (निस)
शाहाबाद पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर 4 लाख 87 हजार 499 रुपए की धोखाधड़ी करने व जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव छपरी निवासी उदयभान ने कहा कि उसकी साली इटली में रहती है। शिकायतकर्ता ने अपनी साली को कहा कि उसने अपने बेटे सावन कुमार को मलेशिया भेजना है जिस पर उसकी साली ने आरोपी अजय का मोबाइल नंबर दिया और कहा कि इससे बात कर लेना क्योंंकि यह लड़कों को विदेश भेजने का काम करता है और बात अपने लेवल पर ही करना जिस पर शिकायतकर्ता ने आरोपी से बात की और कहा कि वह अपने बेटे को मलेशिया भेजना चाहता है। आरोपी ने कहा कि वह उसे मलेशिया भेज देगा और उसका टूरिस्ट वीजा लगवाएगा। आरोपी ने कहा कि उसका भाई मलेशिया में बैठा है। वह उसके बेटे सावन कुमार का मलेशिया में टूरिस्ट वीजा को वर्क परमिट में कनवर्ट करवाएगा और पी.आर. भी करवाएगा। इस सारे कार्य के लिए 4 लाख रुपए लगेंगे। जुलाई 2022 में आरोपी उसके घर आया और उन्होंने बेटे के जरूरी कागजात व 2 लाख रुपए उसे दे दिए। आरोपी के साथ एक महिला भी थी जिसने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्दी और पैसों का इंतजाम करो और सावन कुमार का जल्द ही वीजा लग जाएगा। शिकायत में कहा गया कि इसके बाद आरोपी उसे बार बार फोन करता रहा कि उसके खाते में पैसे डालो जिस पर शिकायतकर्ता ने गूगल पे व अन्य साधनों द्वारा 1 लाख 45 हजार 499 रुपए आरोपी के खाते में भेजे। इसके बाद आरोपी ने 5 बार 10-10 हजार रुपए नकद लिए। इसके बाद आरोपी ने कहा कि दिल्ली से कोलकाता की टिकट करवानी है इसलिए 6 हजार रुपए दे दो। इसके बाद आरोपी ने कोलकाता से बैंकॉक की टिकट करवाने के लिए 20 हजार रुपए, 1000 रुपए, 20 हजार रुपए व 6 हजार रुपए अलग-अलग तरह से प्राप्त किए। शिकायत में कहा गया कि आरोपी अजय ने जैसे ही उसका बेटा कोलकाता भेजा तो उससे 40 हजार रुपए ले लिए और आरोपी ने उसके बेटे को थाईलैंड में उतार दिया। थाईलैंड में एक दिन रखने के बाद वापस भारत भेज दिया। जब उसका लड़का भारत वापस आया और आरोपियों से बात की तो आरोपी ने कहा कि वह उसे मलेशिया दोबारा भेज देंगे। कुछ दिन बाद जब शिकायतकर्ता ने अपने पैसे वापस मांगे तो उसने उसके लड़के को मलेशिया भेजने को कहा तो उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया और जान से मारने की धमकी दी।