फरीदाबाद, 6 सितंबर (हप्र)
जमीन बेचने के नाम पर साढ़े 25 लाख रुपये ठगने के आरोप में पुलिस ने दिल्ली निवासी 2 लोगों की शिकायत पर 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दिल्ली के मोहल्ला तेहखंड में रहने वाले ओमवीर सिंह व सराये कालेखां निवासी बिजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें पाली निवासी चंदर, विकास भड़ाना, आकाश भड़ाना पुत्र चंदर, तिलक नगर दिल्ली निवासी शोभा मल्होत्रा व नीरू मग्गू ने एकजुट होकर पाली गांव के पास अपनी जमीन को बेचने का झांसा दिया। उनका 250-250 गज जमीन का सौदा 42.5 लाख रुपये में हुआ था। उसी दिन आरोपियों को एक लाख रुपये नकद व 5 लाख रुपये चेक के माध्यम से दे दिए, जिसका 29 दिसंबर को आकाश भड़ाना के खाते में भुगतान हो गया। इसके बाद विभिन्न तिथियों को चेक व नकद के रूप में दोनों पीड़ितों ओमवीर व बिजेंद्र सिंह ने 25-25 लाख रुपये दिये। इसके बाद उन्होंने रजिस्ट्री करने से इंकार कर दिया।