अम्बाला शहर, 23 फरवरी (हप्र)
अफसरों व हरियाणा सरकार के मंत्रियों से ऊंची पहुंच बताकर सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 3 लोगों से 13.50 लाख रुपये ठगने के आरोपी अरुण कुमार निवासी परशुराम नगर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अदालत में पेश करके उसका 2 दिन का रिमांड लिया गया जागे राम निवासी गांव बलाना ने पुलिस को शिकायत दी थी कि आरोपी अरुण कुमार ने उसके बेटे दीप चंद को शिक्षा विभाग में नौकरी लगवाने का सब्जबाग दिखा कर लाखों रुपये ऐंठ लिए हैं। इसी प्रकार बलविन्द्र निवासी रूपोमाजरा के दामाद अनिश सिंह निवासी गांव अंधेरी को अरुण ने शिक्षा विभाग में ही चालक के पद पर 40 हजार रुपया प्रति महीना वेतन पर लगवाने के नाम पर 5 लाख रुपये ले लिए।
इसके अलावा मोहित निवासी गांव धनौरी जिला जीन्द ने पुलिस में फार्म भरा था जिसमें अरुण से दस लाख रूपये में बात हुई थी और 3.50 लाख रुपये गांव धनौरी में स्थित बैंक से आरोपी के खाते में डाले थे जबकि 1.15 लाख रुपये नकद
ले लिए।