दिनेश भारद्वाज/ट्रिन्यू
चंडीगढ़, 24 सितंबर
पूर्व उपप्रधानमंत्री चौ. देवीलाल की 25 सितंबर को जयंती के मौके पर उनका परिवार अलग-अलग तरीके से राजनीतिक ताकत दिखाएगा। उनकी जयंती के मौके पर तीन बड़े आयोजन होंगे। दो आयोजन जहां हरियाणा में हो रहे हैं वहीं तीसरा कार्यक्रम राजस्थान के सीकर में होगा। लोकदल को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिलवाने की चौ. देवी लाल की पुरानी हसरत थी, इसलिए उन्होंने हरियाणा के अलावा राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पंजाब में पांव पसारने की कोशिश की थी।
उनके बाद इनेलो सुप्रीमो और पूर्व सीएम चौ. ओमप्रकाश चौटाला भी इसकी कोशिश करते रहे। देवीलाल को किसानों के मसीहा के रूप में भी जाना जाता है। बड़े आंदोलन खड़े करने के अलावा देश में विपक्षी दलों को एक मंच पर लाने की मुहिम देवीलाल के ही प्रयास से शुरू हुई थी। अब एक बार फिर देश में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ प्रमुख विपक्षी दल एकजुट होकर ‘इंडिया’ गठबंधन बना चुके हैं।
अब हर किसी की नज़रें सोमवार को देवीलाल जयंती के मौके पर होने वाले आयोजनों पर टिकी है। प्रदेशभर में हरियाणा परिवर्तन यात्रा के जरिये पैदल यात्रा निकाल चुके इनेलो प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने 25 सितंबर को कैथल में प्रदेश स्तर की रैली की तैयारियां की हुई हैं। इस रैली में ओमप्रकाश चौटाला मुख्य वक्ता होंगे। इस रैली के जरिये चौटाला परिवार जहां अपने पुराने वर्करों को साथ जोड़ने की कोशिश करेगा वहीं यह संदेश भी देने की कोशिश होगी कि इनेलो को कमजोर आंकना सही नहीं होगा।
चौटाला की कैथल रैली में जनता दल यूनाइटेड नेता एवं सीएम नीतीश कुमार, एनसीपी के शरद पवार, आरजेडी के तेजस्वी यादव, नेशनल कांफ्रेंस के फारुक अब्दुल्ला, सीपीआई के सीताराम येचुरी, पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक, पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता चौ. बीरेंद्र सिंह, पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम व अकाली नेता सुखबीर सिंह बादल, टीएमसी के डेरेक ओ. ब्रायन, रालोद के जयंत चौधरी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के हनुमान बेनीवाल, पूर्व सांसद और इंडिया गठबंधन की रिसर्च टीम के सदस्य केसी त्यागी तथा अनुसूचित जाति नेता चंद्रशेखर आजाद के पहुंचने की उम्मीद है। अभय चौटाला पिछले दिनों इस रैली के लिए नई दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात करके उन्हें भी रैली का न्यौता दे चुके हैं। खड़गे ने अभय सिंह को देवीलाल जयंती के मौके पर की जा रही रैली के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
अजय चौटाला का सीकर में शक्ति प्रदर्शन
देवीलाल के पोते और जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला इस बार सीकर में ताकत दिखाएंगे। हरियाणा में भाजपा के साथ गठबंधन सहयोगी जजपा के नेताओं की कोशिश अब राजस्थान में राजनीतिक तौर पर मजबूत होने की है। अजय के बेटे व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला पिछले कई दिनों से राजस्थान में सकि्रय हैं। वहीं उनके छोटे बेटे व पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला राजस्थान में विद्यार्थियों व युवाओं को जजपा के साथ जोड़ने में जुटे हैं। राजस्थान में छात्र संघ चुनावों में भी जजपा का छात्र संगठन इनसो अच्छा प्रदर्शन कर चुका है। सीकर से चौ. देवीलाल सांसद रहे हैं।
रणजीत सिंह का सिरसा में भोज
हरियाणा सरकार में बिजली व जेल मंत्री चौ. रणजीत सिंह हर साल की तरह इस बार भी सिरसा स्थित अपने आवास पर ही अपने पिता चौ. देवीलाल का जन्मदिन मनाएंगे। इस दिन सिरसा व हिसार पार्लियामेंट के उनके समर्थकों सहित प्रदेश के दूसरे हिस्सों से भी चौ. देवीलाल को चाहने वाले रणजीत सिंह के आवास पर पहुंचते हैं। रणजीत सिंह ने अपनी राजनीतिक ताकत दिखाने के लिए फरवरी में हिसार में प्रदेश स्तर की रैली करने का भी निर्णय लिया है। इस रैली में वे भाजपा के किसी बड़े केंद्रीय नेता को आमंत्रित करेंगे। रैली में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के भी मौजूद रहने की संभावना है।