इन्द्री (निस) :
भारतीय किसान यूनियन की किसान बचाओ मंडी बचाओ रैली में इन्द्री से शामिल होने के लिये जाने वाले किसानों व आढ़तियों को पुलिस से रोक लिया।
पुलिस द्वारा रोके जाने पर केन्द्र सरकार के 3 अध्यादेशों के खिलाफ किसान, व्यापारी व आढ़ती मंडी एसोसिएशन प्रधान सतपाल बैरागी व पूर्व प्रधान समय सिंह व सतीश प्रजापत सहित नेताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी। इसी बीच किसानों का दल पुलिस को चकमा देकर पीपली रैली के लिए रवाना हो गया। दल की अगुवाई किसान नेता रामपाल किसान, मनजीत लाल्लर, बलकार सिंह, अशोक कुमार, सौरभ राजेंद्र, महिंद्र व वीरपाल सहित सैकड़ों किसान इंद्री से पीपली तक लगभग 5 ब्रिगेड तोड़कर पीपली किसान रैली तक पहुंचने में सफल हुए।
इसी बीच इंद्री के किसान को पीपली में पुलिस की बर्बरता का शिकार होना पड़ा, जब किसानों को रोकने के लिए अचानक पुलिस ने लाठियां बरसानी शुरू कर दीं, जिसमें चौगावां निवासी किसान सतीश घायल हो गए।