चरखी दादरी, 29 अक्तूबर (निस)
एनसीआर की आबोहवा प्रदूषण के कारण जहरीली हो गई है। हरियाणा में इसका असर साफ देखने को मिल रहा है। चरखी दादरी का प्रदूषण स्तर खतरे के निशान से भी ऊपर पहुंच गया है। चरखी दादरी में एयर क्वालिटी इंडेक्स 463 होने से जहां देशभर में चौथे पायदान पर पहुंच गया है, वहीं प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। जो इस क्षेत्र का अब तक का सबसे अधिक है। माना जा रहा है कि इस क्षेत्र में क्रशर व माइनिंग जोन में मशीनें चलने व ब्लास्ट सहित अन्य कारणों से ऐसी स्थिति बनी है।
प्रदूषण नियंत्रण कमेटी द्वारा जारी डाटा के मुताबिक बृहस्पतिवार को चरखी दादरी क्षेत्र का वायु गुणवत्ता स्तर 463 पहुंच गया है जो स्वास्थ्य के लिहाज से खतरनाक है। पिछले दो दिनों के दौरान तेज हवा के चलते प्रदूषण से थोड़ी राहत तो रही, लेकिन बृहस्पतिवार को इंडेक्स 463 आने से खराब श्रेणी में आ गया। चरखी दादरी जिले में करीब 300 क्रशर हैं और दर्जनों स्थानों पर माइनिंग का कार्य चल रहा है। हालांकि कुछ दिन पूर्व ही एनजीटी ने इस क्षेत्र का निरीक्षण करके हालात के बारे में चिंता जाहिर की थी।