Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गन्नौर की सूरत बदलना प्राथमिकता : देवेंद्र कादियान

गन्नौर (सोनीपत), 12 अक्तूबर (हप्र) नवनिर्वाचित विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि गन्नौर की 36 बिरादरी ने उन्हें विधायक बनाकर चंडीगढ़ भेजने का काम किया है और वे लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। गन्नौर की सूरत...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
गन्नौर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यअतिथि नवनिर्वाचित विधायक देवेंद्र कादियान को सम्मानित करते आयोजक। -हप्र
Advertisement

गन्नौर (सोनीपत), 12 अक्तूबर (हप्र)

नवनिर्वाचित विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि गन्नौर की 36 बिरादरी ने उन्हें विधायक बनाकर चंडीगढ़ भेजने का काम किया है और वे लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। गन्नौर की सूरत बदलना पहला उद्देश्य है, जिसके लिए वे पहले दिन से ही काम में जुट गए हैं।

Advertisement

विधायक कादियान देर शाम को शहर के एक निजी स्कूल में नवरात्र और गरबा डांडिया महोत्सव के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। नवरात्र के नौवें दिन मधुर संगीत और धुनुची नृत्य के साथ मां दुर्गा की आराधना की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। इससे पहले, बतौर मुख्य अतिथि विधायक देवेंद्र कादियान, विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद जितेंद्र मलिक, स्कूल के एमडी डॉ. संजय जैन, अमित बत्रा, डॉ. सुनीरा जैन, रुचिका बत्रा, सुरेश बत्रा और प्राचार्य सुरेंद्र छाबड़ा ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम के बाद, उपस्थित लोग डांडिया रास के रंग में रंग गए। लोग विशेष रूप से डीजे की बीट्स पर हरियाणवी लोकगीतों पर जमकर थिरके और डांडिया खेलते हुए उत्सव का आनंद लिया।

महिलाएं लहंगा-चुन्नी और हरियाणवी पोशाक में नजर आईं, जबकि युवा और पुरुष भी सजीली पोशाक में पहुंचे। सभी ने डांडिया खेलकर धमाल मचाया। इस अवसर पर नपा चेयरमैन अरुण त्यागी, वाइस चेयरमैन दिनेश अदलखा, पार्षद वरुण जैन, खुशबू जैन, हरविंद्र त्यागी, अंकित मल्होत्रा, हरीश वाधवा, अजय भुक्कर, अजय यादव, संदीप कादियान और जगबीर देशवाल आदि मौजूद रहे।

Advertisement
×