राजनीतिक व्यवस्था में बदलाव 2 अक्तूबर से : बीरेंद्र सिंह : The Dainik Tribune

राजनीतिक व्यवस्था में बदलाव 2 अक्तूबर से : बीरेंद्र सिंह

दुष्यंत पर बरसे पूर्व केंद्रीय मंत्री, कहा- लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी

राजनीतिक व्यवस्था में बदलाव 2 अक्तूबर से : बीरेंद्र सिंह

उचाना में शनिवार को आयोजित शिविर में लोगों को संबोधित करते चौ. बीरेंद्र सिंह। -निस

प्रदीप श्योकंद/निस

उचाना, 25 मार्च

पूर्व केंद्रीय मंत्री चौ. बीरेंद्र सिंह ने कहा कि 2 अक्तूबर को जींद में रैली के बाद प्रदेश में राजनीतिक व्यवस्था बदलाव होगा। इस दिन रिकॉर्डतोड़ भागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी सोच है कि विधानसभा में 20 से 25 युवा पहुंचे। उन्होंने कहा कि आप ईमानदार नेता का साथ दें, ताकि गरीब आदमी आर्थिक तौर पर मजबूत हो, किसानों को उनकी फसल के भाव अच्छे मिलें, भ्रष्टाचार पर लगाम लगे। उन्होंने कहा कि हलके के लोग चुनाव में ये नहीं देखते कि जिताना किसे है, बल्कि ये देखते हैं कि हराना किसे है। लोगों को अपनी सोच बदलनी होगी। जिस तरह से मुट्ठी बंद होती है, उस तरह से एकजुट होना होगा। वे शनिवार को यहां बीरेंद्र सिंह नर्सिंग कॉलेज में आयोजित शिविर को संबोधित कर रहे थे। शिविर का आयोजन चौ. बीरेंद्र सिंह के जन्मदिन पर ‘बीरेंद्र सिंह के साथी’, ‘युवा शक्ति बदलाव की ओर’ एवं ‘छोटूराम विचार मंच’ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

बीरेंद्र सिंह ने कहा कि राजनीतिक जीवन में उन्हें तीन बार सीएम बनने का मौका मिला, लेकिन एक बार किस्मत ने और दो बार लोगों ने साथ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि 1991 में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला, लेकिन 21 जून को राजीव गांधी की मौत हो गई, जबकि हरियाणा के परिणाम 23 को आने थे। 2000 में कांग्रेस चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने बड़ी जिम्मेदारी देने की बात कही, लेकिन विधानसभा चुनाव में लोगों ने हरा दिया। ऐसे ही 2009 के चुनाव में भी लोगों ने हरा दिया। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को समझाया नहीं जा सकता, लेकिन बहकाया जा सकता है। दूसरी जगह से आकर यहां से लोगों को बहका कर विधायक बन जाते है।

Caption

उन्होंने कहा कि हलके में 100 काम हुए हैं तो 95 काम उनके द्वारा या यहां से विधायक रहीं प्रेमलता द्वारा करवाए गए हैं। लोगों ने विधानसभा चुनाव में 48 हजार वोटों से प्रेमलता को हरा दिया। उन्हें न तो प्रेमलता दिखाई दीं न ही उनके करवाए गए काम। अब साढ़े तीन साल के करीब यहां से जो विधायक हैं, वे सरकार में डिप्टी सीएम हैं। उन्होंने कितने काम करवाए हैं, ये आप लोगों को पता है। उन्होंने कहा कि विधायक दुष्यंत चौटाला ने अपना निजी सचिव भी हलके से बाहर के व्यक्ति को रखा है। उन्होंने कहा कि अब वे आपके बीच आएंगे और कहेंगे कि अभी छोटा सीएम है, अबकी बार सीएम बनाएंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक प्रेमलता सिंह ने 21 महिलाओं, गणमान्य लोगों को सम्मानित किया। राजीव गांधी महाविद्यालय में रक्तदान शिविर लगाया गया।

समारोह में इस अवसर पर पूर्व विधायक प्रेमलता सिंह, पूर्व विधायक जोगीराम, भूपेंद्र चौहान, उदयवीर पूनिया, सज्जन सिंह, अशोक सिवाच, हरेंद्र सिंह, शिवनारायण शर्मा, जयभगवान एडवोकेट, राममेहर दनौदा, संजीव डूमरखां, राजेंद्र चौहान, राममेहर दनौदा, प्रेम पहलवान, सज्जन चौधरी, श्रीकांत कसूहन, राजेंद्र वाल्मीकि, बलबीर सफा खेड़ी मौजूद रहे। वहीं सुरेंद्र गर्ग, दिलबाग श्योकंद, कुलदीप श्योकंद, रामचंद्र अत्री, सुधीर पहलवान, रामकुमार घोघड़िया, राकेश उचाना खुर्द, रामनिवास दनौदा, डॉ. राजेश श्योकंद, वेद प्रकाश श्योकंद, मंजीत काब्रच्छा, रामनिवास खरकभूरा, रणधीर पांचाल व अन्य ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। 

बड़ौदा गांव की पूर्व सरपंच नेहा को सम्मानित करतीं पूर्व विधायक प्रेमलता। -निस

हमेशा सिद्धांतों की राजनीति की

बीरेंद्र सिंह ने कहा कि किसान आंदोलन में मैंने खुलकर किसानों का साथ दिया। उन्होंने कहा कि हम हमेशा ईमानदारी, सिद्धांतों की राजनीति करते आए हैं और करते रहेंगे।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

तोड़ना हर चक्रव्यूह...

तोड़ना हर चक्रव्यूह...

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

मुख्य समाचार

एलएसी पर मजबूत होगा माेर्चा

एलएसी पर मजबूत होगा माेर्चा

देपसांग, दौलत बेग ओल्डी के लिए 180 दिन में बनेगा कंक्रीट रोड

दवा नदारद बक्सा भारी, ऐसी रोडवेज की लारी

दवा नदारद बक्सा भारी, ऐसी रोडवेज की लारी

रोडवेज बसों में रखे फर्स्ट एड बॉक्स में दवाइयों का टोटा