जगाधरी, 12 अगस्त (निस)
दी जगाधरी सहकारी विपणन एवं प्रोसेसिंग सोसायटी जगाधरी के नवनियुक्त चेयरमैन बलवींद्र गुर्जर मुजाफत ने शुक्रवार को स्टाफ की मीटिंग ली। उन्होंने सभी का परिचय लिया। बलवींद्र गुर्जर ने कहा कि हम सभी का लक्षय सोसायटी व किसानों के हितों के लिए काम करना है। टीम भावना से सभी मिलजुल कर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले इसे ध्यान में रखकर आगे बढऩा है। इसके बाद उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान के तहत कार्यालय पर तिरंगा फहाया। इस अवसर पर सोसायटी की प्रबंधक सरीता कंबोज, निरीक्षक अशोक राणा, भाजपा नेता कैलाश भंगेडा, पूर्व सरपंच बीरम लाकड़, सतीश जैधरी, सुरेंद्र सिंगला आदि भी मौजूद रहे।