कनीना (निस)
हरियाणा के लौह पुरुष एवं पूर्व मुख्यमंत्री चौ.बंसीलाल को श्रद्धापूर्वक याद किया गया। कनीना निवासी एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉ. हिम्मत यादव ने कहा कि चौ. बंसीलाल ने मुख्यमंत्री पद पर रहते हुए प्रदेश में सड़कों तथा बिजली का जाल बिछाया वहीं लिफ्ट इरीगेशन सिस्टम शुरू किया। जिससे फसल सिंचाई में मदद मिली। फसल उत्पादन बढ़ने के साथ-साथ सड़कों की कनेक्टिविटी हुई। उन्होंने कहा कि उनकी कथनी व करनी में अंतर नहीं था। जनहित से जुड़े कार्यों को तत्परता करने के लिए प्रयासरत रहते थे। उनकी पुत्रवधु एवं प्रदेश के पूर्व कबिना मंत्री किरण चौधरी व पौत्री पूर्व सांसद श्रुति चौधरी उनके नक्शेकदम पर चलकर जनता की सेवा कर रही हैं।