चंडीगढ़, 23 सितंबर (ट्रिन्यू)
हरियाणा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान का विवादित बयान सामने आया है। उदयभान ने पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के प्रति टिप्पणी की है। हालांकि उदयभान अपने बयान पर अड़िग हैं, वे कहते हैं कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है। अगर भाजपा को कानूनी कार्रवाई करनी है तो वह कर सकती है। दरअसल, शुक्रवार को चौ़ उदयभान यमुनानगर में एक कार्यक्रम में गए हुए थे। वहां मीडिया ने केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लोकसभा व राज्यसभा में पास किए गए महिला आरक्षण विधेयक पर उनसे सवाल किए। बेशक, वे यह कहना चाह रहे थे कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को परिवार के बारे में कुछ नहीं पता है, लेकिन उनकी फिसली जुबान की वजह से वे राष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियां बन गए।
वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता संबित पात्रा ने एक्स पर वीडियो डालते हुए लिखा, ये महानुभाव हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। देश के प्रधानमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री को लेकर इनकी नफरती भाषा सुनिए। मोहब्बत की तथाकथित दुकान चलाने वाले राहुल गांधी के खास सिपहसलार हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान की यह घोर आपत्तिजनक और निंदनीय भाषा कांग्रेस पार्टी की घृणित मानसिकता को दर्शाती है। मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा कि हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष ने यह बयान राहुल गांधी के कहने पर दिया हो क्योंकि प्रधानमंत्री के प्रति उनकी नफरत और घृणा जगजाहिर है।
मैं नहीं मेरा परिवार जवाब देगा : मनोहर
सीएम मनोहर लाल खट्टर ने एक्स पर चौ. उदयभान पर पलटवार करते हुए कहा, ‘परिवारवाद में डूबी पार्टी और परिवारवाद की मानसिकता के गुलाम लोग नहीं समझ पाएंगे कि देश के 140 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री जी और हरियाणा के पौने तीन करोड़ लोगों को मैं अपना परिवार मानता हूं। कांग्रेस को मैं नहीं हमारे परिवार के यही लोग जवाब देंगे’।
यह विवादित बयान नहीं है, सच्चाई ही कही : उदयभान
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मैं इस बयान को विवादित नहीं मानता। उसमें विवादित था ही क्या। जो सच्चाई थी, वह कह दी थी। हल्के-फुल्के अंदाज में चर्चा चल गई थी और बात कह दी थी’।