नूंह/मेवात, 24 सितंबर (निस)
जिला के गांव हिलालपुर में 25 सितंबर, शनिवार को पूर्व उप प्रधानमंत्री चौ. देवीलाल की 108वीं जयंती समारोह व उनकी सूबे की सबसे उंची लगने जा रही आदमकद प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम की अंतिम तैयारियों को लेकर शुक्रवार को पार्टी के नूंह कार्यालय पर जजपा प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व विधायक निशान सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ।
बैठक में गांव हिलालपुर में आयोजित कार्यक्रम की अब तक की हुई तैयारियों के बारे में विचार-विमर्श करने के बाद अंतिम रूप दिया। बैठक के बाद कलमकारों से प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्व. पूर्व उपप्रधानमंत्री की 42 फुट प्रदेश की सबसे उंची आदमकद प्रतिमा का उनकी 108वीं जयंती के मौके पर अनावरण किया जा रहा है। यह प्रतिमा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर लगाई जाएगी तथा कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह है।