Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आईएएस बनने पर विनायक कुमार के सम्मान में समारोह

रेवाड़ी, 26 मई (हप्र) दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित एक रेस्टोरेंट में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें रेवाड़ी की शिव कॉलोनी के डा. विनायक कुमार को आईएएस बनने पर सम्मानित किया गया। समारोह में शिव कॉलोनी के साथ-साथ विकास नगर...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
आईएएस डा. विनायक कुमार को सम्मानित करते गणमान्य लोग। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 26 मई (हप्र)

दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित एक रेस्टोरेंट में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें रेवाड़ी की शिव कॉलोनी के डा. विनायक कुमार को आईएएस बनने पर सम्मानित किया गया। समारोह में शिव कॉलोनी के साथ-साथ विकास नगर व यादव नगर के बुद्धजीवियों ने भी फूलमाला पहनाकर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Advertisement

जानकारी देते हुए एडवोकेट रजवंत डहीनवाल ने बताया कि डा. विनायक कुमार ने प्रथम प्रयास में उक्त सफलता प्राप्त की है। डा. विनायक के पिता आनन्द कुमार जहां राजस्थान सरकार में अतिरिक्त मुख्य सचिव हैं, वहीं मां आराधना जयपुर एसएमएस में प्रोफेसर है। डा. विनायक कुमार ने बताया कि उसके स्व. दादा होशियार सिंह व दादी मीना देवी का सपना था कि वह आईएएस बनकर देश सेवा करे जिसे लेकर उन्होंने लगातार पढ़ाई व कड़ी मेहनत कर दादा-दादी के सपने को पूरा किया।

Advertisement

इस मौके पर पवन कुमार, डा. दीपक कुमार, ईश्वर सिंह, आर.एस. सांभरिया, रजवंत डहीनवाल, जगदीश प्रसाद डहीनवाल, राकेश कुमार, राजकुमार जलवा, कांशीराम आचार्य, प्यारेलाल, एडवोकेट सूरत सिंह, रामसिंह, नरेश कुमार मित्तल, सूबेदार जसवंत सिंह,

डा. टीसी तंवर, डा. विजय प्रकाश, जग्गू, जुगनू, अभय सिंह डहीनवाल, बुद्ध प्रकाश, सुनील तंवर, पूर्व पार्षद इतेंद्र पाल, सतबीर सिंह, अनिल कुमार, डा. अतर सिंह, बलवान सिंह, विपिन पंवार, भूपसिंह, रामनारायण, रोहताश सांवरिया आदि उपस्थित थे।

Advertisement
×