सोनीपत, 17 अगस्त (निस)
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर बुधवार को ओलंपिक मेडलिस्ट पहलवान रवि दहिया के सम्मान में उनके पैतृक गांव नाहरी में आयोजित एक समारोह में शिरकत करेंगे। उसके बाद कांस्य पदक विजेता भारतीय हाकी टीम के सदस्य सुमित के सम्मान में आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए गांव कुराड़ पहुंचेंगे।
सोनीपत के कुंडली बॉर्डर पर धरनारत किसान ने साफ कर दिया है कि उनकी ओर से सीएम के कार्यक्रम का विरोध नहीं किया जाएगा मगर इसके बावजूद प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं। सीएम बुधवार को दोपहर नाहरी गांव में बनाए हेलीपेड पर उतरेंगे। उसके बाद कार से आयोजन स्थल पर जाएंगे। यहां पर ओलंपिक मेडलिस्ट रवि दहिया के सम्मान समारोह में शिरकत करेंगे। इसके बाद वह कुराड़ गांव जायेंगे जहां वह हाकी खिलाड़ी सुमित के सम्मान में आयोजित समारोह में हिस्सा लेंगे।
सीएम के आगमन के दृष्टिगत एडीजीपी संदीप खिरवार के साथ उपायुक्त ललित सिवाच व पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने नाहरी और कुराड़ गांवों का दौरा किया। उन्होंने आयोजन की तैयारियों के साथ व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच-पड़ताल की।
वहीं, किसानों ने खिलाड़ियों के सम्मान में आयोजित समारोह में शिरकत करने की वजह से सीएम का विरोध न करने का फैसला लिया है।