पानीपत, 21 सितंबर (निस)
संयुक्त किसान मोर्चा कमेटी के सदस्य अभिमन्यु कुहाड़ ने कहा कि मोर्चा के आह्वान पर 27 सितंबर को प्रस्तावित भारत बंद एक नया इतिहास रचने जा रहा है। तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई जा रही यह लड़ाई सिर्फ अकेले किसान की नही बल्कि मजदूर, छोटे दुकानदार व कमेरे वर्ग की है। वहीं 26 सितंबर को पानीपत की नई अनाज मंडी में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है और उसको किसान नेता राकेश टिकैत सहित संयुक्त किसान मोर्चा के अन्य नेता संबोधित करेंगे। अभिमन्यू कुहाड़ ने मंगलवार को गांव जाटल व बिंझौल सहित कई गांवों का दौरा किया और किसानों व मजदूरों को भारत बंद को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने ग्रामीणों को किसान महापंचायत में भारी संख्या में पहुंचने का न्योता भी दिया। अभिमन्यू कुहाड़ ने दावा किया कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई में सभी एकजुट है और इसमें जीत किसानों की होगी। केंद्र सरकार को हर हाल में तीनों कृषि कानून वापस लेने पड़ेंगे।
इस मौके पर संयुक्त किसान मोर्चा तालमेल कमेटी के जिला संयोजक जयकरण कादियान, भाकियू जिला प्रधान सोनू मालपुरिया, पूर्व उपप्रधान बिंटू मलिक उग्राखेड़ी, रिशीपाल नांदल जाटल, विद्यानन्द, ओमप्रकाश जाटल, फतेह सिंह, चरण सिंह, ईश्वर सिंह आदि मौजूद रहे।
‘कृषि कानून वापस नहीं लिये तो किसान कांग्रेस उतरेगी सड़क पर’

हरियाणा किसान कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आजाद सिंह मलिक ने कहा कि तीन कृषि कानून किसानों के हित में नहीं है और इनके विरोध में देश का अन्नदाता पिछले करीब 10 माह से आंदोलन कर रहा है। केंद्र सरकार को किसानों के हित में तीनो कृषि कानून वापस लेने चाहिये। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने कृषि कानून जल्द ही वापस नहीं लिये तो किसान कांग्रेस भी सड़क पर उतरेगी। आजाद मलिक मंगलवार को स्काईलार्क में मीडिया से बात कर रहे थे। वहीं आजाद मलिक को किसान कांग्रेस का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाये जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका पगड़ी पहनाकर व फूल मालाओं से स्वागत किया। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र शाह, जितेंद्र कुंडू , राजेश बडौली, वासुदेव शर्मा व सरोज सांगवान आदि मौजूद रहे।
किसान महापंचायत की तैयारियों को लेकर बैठक
पानीपत में जीटी रोड टोल पर चल रहे किसानों के धरना स्थल पर नई अनाज मंडी में 26 सितंबर को होने वाली किसान महापंचायत की तैयारियों को लेकर मंगलवार को किसानों व मजदूर संगठनों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय किसान सभा के जिला संयोजक डा. सुरेंद्र मलिक व भाकियू के पूर्व जिला प्रधान जयकरण कादियान ने की। वहीं सीटू के राज्य सचिव सुनील दत्त ने कहा कि जनविरोधी सरकार के खिलाफ देश के किसान, मजदूर, मेहनतकश जनता ने भारी रोष है। बैठक में 27 सितंबर के भारत बंद को पानीपत जिला में सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में प्रीतम रावल, मंगल सिंह, सीताराम, रामकिशन आर्य, मा. धर्म सिंह, हुकमचंद, रमेश कुमार, राजेश बबैल आदि मौजूद रहे।
रिटायर्ड कर्मचारी संघ ने किया भारत बंद का समर्थन
रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा की पानीपत कमेटी की जिला स्तरीय बैठक मंगलवार को गीता कालोनी स्थित सीटू कार्यालय में जिला प्रधान बलवान सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक का संचालन जिला सचिव भलेराम शर्मा ने किया। वहीं बैठक में निर्णय लिया गया कि संयुक्त किसान मोर्चा के 27 सितंबर के भारत बंद का रिटायर्ड कर्मचारी संघ समर्थन करता है और पानीपत जिला कमेटी के सभी पदाधिकारी व सदस्य भारत बंद में अपना पूरा सहयोग देंगे। इस मौके पर सीता राम, ओमप्रकाश, सतबीर चालिया आदि मौजूद रहे।