जींद, 3 सितंबर (हप्र)
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस में कथित गुटबंदी और धड़ेबाजी के बीच सोमवार को जींद में पार्टी के केंद्रीय एवं प्रदेश कोऑर्डिनेटर कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और टिकट के दावेदारों के मन की बात सुनेंगे। यह आयोजन कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया की रणनीति का हिस्सा है, जिसमें नेताओं के शक्ति प्रदर्शन करने पर पहले ही प्रतिबंध लगाया जा चुका है। हरियाणा के प्योर बांगर के इलाके जींद जिले में कांग्रेस पार्टी का वर्तमान में धरातल पर कितना वजूद है, इसका आकलन भी कोऑर्डिनेटर्स द्वारा अपने तरीके से किया जाएगा।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता जगबीर सिंह ढिगाना एवं जिला मिडिया कोऑर्डिनेटर एवं एचपीसीसी सदस्य बलजीत रेढू ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि जींद शहर के लोक निर्माण विश्राम गृह में सोमवार सुबह 10 बजे से सांय पांच तक जिले के तमाम कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक में एआईसीसी के कोऑर्डिनेटर मयंक पटेल, पीसीसी कोअॉर्डिनेटर मेवा सिंह व अजय शर्मा, जिला प्रभारी एवं पूर्व विधायक आनंद सिंह दांगी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी संगठन को और मजबूत बनाने, जिलाध्यक्ष के नाम को लेकर तथा आगामी चुनाव को लेकर रायशुमारी करेंगे।
इस बैठक में जिले के सभी विधायक, पूर्व विधायक व पूर्व सांसद, पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल होंगे। बलजीत रेढू ने दावा करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हरियाणा में मजबूत संगठन और कार्यकर्ताओं के जोश व आत्मविश्वास के साथ चुनावी मैदान में उतरने के लिए बेताब है, खासकर जींद जिले की सभी पांचों सीटों पर आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों की जीत होगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि वे बैठक में पहुंचकर केंद्रीय व प्रदेश कोऑर्डिनेटर को अपने सुझाव जरूर दें।