नारनौल, 7 अगस्त (हप्र)
राजस्थान के सीमावर्ती जिला झुंझुनूं निवासी व पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर नारनौल में भी जश्न का माहौल दिखा। नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के भांजे विनोद चौधरी व कृष्ण चौधरी गहली के सिंघाना रोड स्थित कार्यालय पर शहरवासियों ने ढोल बजाकर जश्न मनाया तथा लड्डू बांटकर खुशी मनाई। इस अवसर पर नारनौल शहर व आसपास के गांवों के विभिन्न राजनीतिक पार्टियों एवं सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने कहा कि धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद पर निर्वाचित होने से कमेरे और किसान जगदीप धनखड़ का निर्वाचित होना न केवल राजस्थान बल्कि नारनौल के लिए भी बहुत ही गौरव की बात है क्योंकि जब भी वे अपने गृह क्षेत्र में जाते तो अपने भांजे विनोद गहली के आफिस में नारनौल के लोगों से कई घंटों तक यहां रुक कर अनेक मुद्दों पर चर्चा करते थे। नांगल चौधरी के विधायक अभय सिंह यादव ने भी विनोद चौधरी के ऑफिस में पहुंचकर उनको तथा वहां उपस्थित शहर वासियों को बधाइयां दी।
इस मौके पर भाजपा के प्रदेश सचिव मनीष मित्तल, भाजपा के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन जेपी सैनी, रामनिवास यादव, पूर्व सरपंच सुभाष यादव, सुरेश चौधरी, राजकुमार यादव राता वाले, हितेश वर्मा, रोटरी प्रधान पारस चौधरी, नरेश गोगिया, पूर्व पार्षद सुरेंद्र लेफ्टी, रामजी लाल मित्तल, नगर पार्षद अजय सिंघल, नगर पार्षद कपिल यादव,नगर पार्षद मोहन लाल शर्मा, नगर पार्षद रविंद्र भाखर, नगर पार्षद धर्मेंद्र भाखर, प्रवीण संघी सन प्लाजा वाले व अन्य मौजूद रहे।