कैथल, 16 अगस्त (हप्र)
शाहबाद के विधायक रामकरण काला ने उपमंडल वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज ही के दिन 1947 में मातृभूमि के वीर सपूतों के बलिदानों से आजादी के नवीन इतिहास की रचना हुई थी। स्वाधीनता की इस लड़ाई में असंख्य शूरवीरों ने प्राण न्योछावर किए थे, जिनके हम हमेशा ऋणी रहेंगे।
रामकरण काला यहां पुलिस लाइन में 76वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित उपमंडल स्तरीय समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय ध्वजारोहण के बाद उपस्थित गण को संबोधित कर रहे थे। उन्होने स्वतंत्रता सेनानियों, युद्घ विरांगनाओं, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीमों, टुकडिय़ों, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले महानुभावों को सम्मानित किया। इस मौके पर हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत, नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग, एसडीएम ब्रह्म प्रकाश, जेजेपी जिला अध्यक्ष धूप सिंह माजरा, डीएसपी विवेक चौधरी, नायब तहसीलदार आशिष, डीएसडब्ल्युओ कुलदीप शर्मा आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया।
इनमें सचिव नरेश सर्वमंगलकामना ट्रस्ट, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डॉ. दिलबाग नैन, क्लर्क चंद्र शेखर, जन स्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अभियंता सतपाल, डब्ल्युपीओ सत्यवान, मोनिका, लेखाधिकारी कृष्ण कुमार, कुलदीप सिंह, रिवैन्यु पटवारी रामनिवास, डिप्टी कलेटर सिंचाई विभाग हरदीप सिवाच, निर्वाचन कानूनगो शमशेर सिंह, कर्म सिंह पठानिया, अग्रणी बैंक मैनेजर विनोद कुमार, कार्यकारी अभियंता सुमित कुमार, लिपिक धुलिया राम, जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से लिपिक पवन, मुस्कान, काजल, कुसुम, लक्ष्य कुमार, सिया, आस्था, केशव, रमेश कुमार, सुरेश कुमार, अनिल कुमार, स्काउट एंड गाईड मानिक, एसआई सुभांशु, थाना राजौंद से एचसी राजेश कुमार, प्रदीप कुमार, थाना साईबर कैथल से सीटी विनोद, सिपाही कृष्ण कुमार, एचसी लखविंद्र, एचसी सुभाष, महिला सिपाही रिनू, पुलिस लाईन से शिव कुमार, एचसी मदन लाल, पब्लिक हैल्थ से जेई रवि पुनिया, राहुल, उपमंडल अभियंता सुजीव, सैफाली, मोनिका, दिनेश कुमार, सोम प्रकाश, नराता राम, आस्था जांगड़ा, राजकुमार, तहसील कार्यालय से कानूनगो सुभाष, पटवारी रणधीर सिंह, सेवादार विनोद, मनोज, इलेक्ट्रिशियन रणधीर, जिला परिषद से सुभाष, जेई रामकरण, समाजसेवी सुशील कुमार, पुलिस विभाग से राजेश कुमार, लैक्चरर रमेश कुमार, शुभम गुप्ता, पवन कुमार, श्याम लाल, गुरपाल सिंह, अनूप शर्मा, पंकज अत्रेय, ऑपरेटर बलिंद्र, स्टैनो कृष्ण कुमार, रमेश जांगड़ा, प्राध्यापक जितेंद्र राठोड़, दिनेश कुमार, सीआईडी से ईएसआई दर्शन सिंह, एएसआई सुरेंद्र कुमार, सीटी नरेश कुमार, समाजसेवी लाजपत राय सिंगला, एमई राजकुमार, ईओ कुलदीप मलिक, सुभाष शास्त्री, दिव्या शामिल रहे।