पानीपत (निस)
पानीपत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने बुडापेस्ट में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। नीरज चोपड़ा 88.17 मीटर भाला फेंक कर विश्व विजेता बने हैं। नीरज चोपडा के गोल्ड जीतते ही गांव खंडरा में उनके घर पर जीत का जश्न शुरू हो गया। नीरज के पिता सतीश चोपड़ा, चाचा भीम चोपड़ा व दादा धर्म सिंह सहित परिजनों ने रविवार रात को ग्रामीणों के साथ ही लड्डू बांटकर नीरज के गोल्ड जीतने की खुशी मनाई गई। हालांकि नीरज चोपडा द्वारा गोल्ड जीतने पर गांव खंडरा ही नहीं बल्कि पूरे पानीपत जिला में खुशी का माहौल है। वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशीप को लाइव देखने के लिये नीरज चोपड़ा के घर के बाहर बड़ी टीवी स्क्रीन लगाकर कुर्सियां लगाई गई थीं और नीरज के परिजनों के अलावा गांव के अनेक ग्रामीण लाइव मैच देख रहे थे। परिजनों को पूरा भरोसा था कि नीरज इस एथलेटिक्स चैंपियनशीप में मेडल जरूर जीतेगा और इसलिए पहले से ही लड्डू मंगवा कर घर पर रख लिये गये थे। नीरज के गोल्ड जीतते ही नीरज के चाचा भीम चोपड़ा व पिता सतीश चोपड़ा ने गले लगकर एक दूसरे को बधाई दी। पिता व चाचा ने एक साथ कहा कि आज बेटे ने गांव खंडरा, जिला पानीपत, हरियाणा व देश का नाम पूरी दुनिया में फिर से रोशन कर दिया है। नीरज विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशीप में गोल्ड जीतने वाले भारत के पहले एथलीट बन गए हैं। जिला उपायुक्त डॉ. वीरेंद्र कुमार दहिया सोमवार को गांव खंडरा में नीरज चोपड़ा के घर पहुंचे और नीरज के पिता सतीश चोपड़ा व चाचा भीम चोपड़ा को बुके देकर बधाई दी।