अम्बाला (नस) :
मुरलीधर डीएवी स्कूल अम्बाला शहर में स्कूल का स्थापना दिवस और महात्मा हंसराज जयन्ती मनाई गई । पाठशाला में अध्यापक वर्ग, प्रधानाचार्य डॉ. आरआर सूरी ने इसका आरम्भ सामूहिक प्रार्थना एवं वैदिक मंत्रों के से किया। सूरी ने डीएवी के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि आज के दिन 1886 में लाहौर में डीएवी कॉलेज की स्थापना की गई । जिसके महात्मा हंसराज प्रथम प्रधानाचार्य थे । आज महात्मा हंसराज का 157 वां जन्मोत्सव स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया। महात्मा हंसराज के द्वारा दिखाए गए मार्गदर्शन में डीएवी संस्था शिक्षा के क्षेत्र में न केवल भारत वर्ष में अपितु विश्व भर में शिक्षण संस्थान हैं । मुरलीधर डीएवी की स्थापना भी इसी दिन हुई थी ।