झज्जर, 31 अगस्त (हप्र)
ताश के खेल में बाजी हार जाने के बाद दूसरे पक्ष को जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली दिए जाने और मारपीट किए जाने के मामले में पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि अभी आरोपियों की गिरफ्तारी की पुलिस ने पुष्टि नहीं की है, लेकिन पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामला झज्जर जिले के थाना साल्हावास के तहत आने वाले गांव सेहलंगा का है।
पुलिस को यह दी शिकायत
पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार इसी गांव के सुमित ने बलजीत व लीलू पर उसके साथ मारपीट करने और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी शिकायत मेें सुमित ने कहा है कि जब वह गांव में ताश खेल रहा था तो उसी दौरान ही आरोपी वहां आ खड़े हुए। आरोपियों ने शराब पी रखी थी। उन्होंने उसे भी शराब पीने के लिए बाध्य किया, बाद में उन्होंने वहीं पर ताश की बाजी लगानी शुरू कर दी। बाजी में आरोपियों की हार हो गई। इसी से खफा होकर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। इस दौरान मारपीट में उसे आंख पर गहरी चोट आई और खून बहने लगा। पुलिस की मदद से ही उसे इलाज के लिए झज्जर नागरिक अस्पताल लाया गया।
गंभीर रूप से किया घायल
यहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी की पुलिस ने पुष्टि नहीं की है। पुलिस के अनुसार मामले की जांच जारी है, और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।