जींद, 30 अगस्त (हप्र)
शहर के रोहतक रोड स्थित बजाज एजेंसी का कैशियर नरेंद्र उर्फ नारायण 28 अगस्त को 2 लाख 7 हजार रुपए एक्सिस बैंक में जमा करवाने गया, लेकिन वह बैंक ही नहीं पहुंचा। सिटी थाना पुलिस ने एजेंसी मालिक की शिकायत पर कैशियर के खिलाफ अमानत में ख्यानत करने के आरोप में केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार शहर निवासी संजीव बंसल ने सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शहर के रोहतक रोड पर बजाज एजेंसी चलाता है। उन्होंने करीब 10-12 साल से सुभाष नगर के युवक नरेंद्र उर्फ नारायण को कैशियर के तौर पर रखा हुआ है। 28 अगस्त दोपहर कैशियर को 2 लाख 7 हजार रुपए देकर एक्सिस बैंक में जमा कराने के लिए अपनी स्कूटी पर भेजा था। 2-3 घंटे बाद उसके मोबाइल पर संपर्क किया, लेकिन फोन भी बंद मिला। उनके घर भी पूछताछ की, लेकिन वहां भी वह नहीं गया। जब वह अपने घर पहुंचे तो स्कूटी घर पर खड़ी है और चाबी भी स्कूटी के अंदर ही मिली।