सफीदों (निस): सफीदों की सदर पुलिस ने कबूतरबाजी के आरोप में दो अलग-अलग मामलों में चार लोगों को आपराधिक मामले में नामजद किया है। इनमें मलिकपुर गांव की एक महिला राजवंतकौर की शिकायत इसी गांव के विक्रम सिंह, जोधवीर व हरदीप पर धोखाधड़ी का मामला बीती रात दर्ज किया गया है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है उसके गांव के तीनों आरोपियों ने दिलबाग सोही नाम के किसी एजेंट के साथ मिलकर शिकायतकर्ता के बेटे गुरविंदर सिंह को कैनेडा और फिर न्यूजीलैंड भेजने के नाम पर लाखों रुपए ठग लिए। शिकायतकर्ता महिला का आरोप है कि आरोपियों ने एंबेसी में उन द्वारा जमा कराये फर्जी दस्तावेजों में उसके बेटे को का लोक निर्माण विभाग में जेई पद पर दिखाकर उसके 109384 रुपए वेतन का फर्जी सैलरी का सर्टिफिकेट जमा करा दिया।
दूसरे मामले में रोढ गांव के प्रभजोत सिंह की शिकायत पर पुलिस ने अहमदाबाद के गुरदीप सिंह पर आपराधिक मामला दर्ज किया है। आरोप है कि आरोपी ने उसे कनाडा भेजने के नाम पर 3000000 रूपए उससे ठग लिए। अब वह पैसे मांगने पर शिकायतकर्ता को धमकी दे रहा है।