पलवल, 9 मार्च (हप्र)स्कूल जा रही 10वीं कक्षा की एक छात्रा का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि उसे कानूनी कार्रवाई करने पर जान से मरने की धमकियां मिल रही हैं। महिला थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दसवीं कक्षा की छात्रा ने शिकायत दर्ज करवाई है कि वह जब स्कूल बस में अपने स्कूल जा रही थी तो बस ने उसे स्कूल से ही कुछ दूरी पर उतार दिया जिसके बाद वह स्कूल के लिए वह पैदल जा रही थी। उसी दौरान उसके गांव का एक लड़का आया और कहा कि उसकी मां की तबीयत अचानक खराब हो गई है। वह उसकी बातों में आ गई और उसके साथ बाइक पर बैठ गई। मगर कुछ दूर चलने पर ही एक और लड़का मोटरसाइकिल पर बैठ गया। इस युवक ने उसकी पीठ पर हथियार लगा दिया और कहा कि शोर मचाया तो गोली मार दी जाएगी, जिससे वह डर गई। उसके बाद यह दोनों युवक उसे खेतों में ले गए और एक खेत में बने कोठरी में उसके साथ जबरदस्ती की। उसने आरोप लगाया कि दोनों युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसी दौरान एक अन्य युवक गाड़ी लेकर आया। इसके बाद आरोपी उसे स्कूल के समीप ही छोड़कर फरार हो गए।