सोनीपत, 20 अगस्त (निस)
गांव असदपुर स्थित एक खनन कंपनी के निदेशक ने गांव के ही युवक पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। निदेशक का आरोप है कि वह उस पर दबाव बनाकर लाखों रुपये ऐंठ चुका है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जलकोवा बिल्डकोन खनन कंपनी के निदेशक अक्षय हुड्डा ने मुरथल थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनकी कंपनी असदपुर गांव के पास खनन करती है। गांव असदपुर का प्रवेश अपने साथियों के साथ मिलकर कंपनी के कर्मचारियों को धमकी देता है। अधिकारियों से शिकायत करता रहता है। प्रवेश ने कंपनी के सहायक मैनेजर संदीप मलिक को धमकी दी थी कि शांति से खनन करना है तो पैसे देने होंगे। प्रवेश वर्ष 2019 से अभी तक अलग-अलग समय पर 3.84 लाख रुपये की रंगदारी वसूल चुका है। अब वह फिर से 10 लाख रुपये रंगदारी मांग रहा है।